Jabalpur News:रांझी में भाजपा पार्षद से अवैध वसूली-मारपीट, कार में भी की गई तोड़फोड़
Jabalpur News: BJP councilor in Ranjhi was assaulted and extorted, his car was also vandalized

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित झंडा चौक नई बस्ती निवासी भाजपा पार्षद निशांत झारिया ने मारपीट कर धमकाने व कार में तोड़फोड़ किए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। मंगलवार की रात हुई घटना के बाद आरोपी भाग गए। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार रांझी नई बस्ती निवासी निशांत झारिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे भगत सिंह वार्ड क्रमांक 63 से पार्षद हैं। मंगलवार की रात अपने घर पर थे, उसी दौरान विशाल ठाकुर व अंशुल ठाकुर आए और घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करते हुए अपशब्द व जातिसूचक बातें कहकर उन्हें आपमानित किया।
उनकी बातें सुनकर वे घर के बाहर निकले तो दोनों ने शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग की। रुपए देने से इनकार करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। बचकर वे घर के अंदर भागे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी और घर के बाहर खड़ी कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 6647 में तोड़फोड़ कर भाग गए।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -