Jabalpur News: खिलाड़ियों के पसीने पर डल गया डाका, सांसद डीएसओ से बोले अब तुम डील करो

Jabalpur News: खिलाड़ियों के पसीने पर डल गया डाका, सांसद डीएसओ से बोले अब तुम डील करो

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण परिकल्पना का साकार रूप कहे जाने वाले सांसद खेल महोत्सव की समापन दिवस पर कैसी मट्टी पलीत हुई इसके नजारे गुरूवार को रानीताल खेल काम्पलेक्स में साफतौर पर नजर आए। नकद राशि कम मिलने पर गुस्साए खिलाड़ियों ने जहां प्रमाण पत्र फाड़ दिए तो वहीं मैडल व लिफाफा जिला खेल अधिकारी को वापस कर दिया। नाराज खिलाड़ियों ने सांसद आशीष दुबे से मिलकर अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी, जिस पर सांसद ने तत्काल जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) आशीष पान्डेय को बुलाया और बोले "अब तुम इनसे डील करों"।

हद तो तब हो गई जब आशीष पान्डेय ने खिलाड़ियों से यह कह दिया कि जो मिला है रख लो नहीं तो हम तुम लोगों का खेल कैरियर बर्बाद कर देंगे।अब पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि सांसद खेल महोत्सव नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मिशन का महत्वपूर्ण भाग है। जबलपुर में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन जिला स्तर पर 23 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 25 दिसम्बर को समाप्त हो गया।

बताया जाता है कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ब्लाक स्तर पर तथा जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा कर छोटे-छोटे कस्बे और जिलों से अच्छे खिलाड़ियों को तराशना है ताकि वे आने वाले समय में राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सकें। इसके चलते सिहोरा, गांधीग्राम, बरगी, मंगेली, शहपुरा, कटंगी, पाटन, कुण्डम, बघराजी,मझौली क्षेत्रों में एथलेटिक्स, वॉलीबाल,कबड्डी कुश्ती, बैडमिंटन,फुटबाल, क्रिकेट,खो-खो,रस्सा कसी, हॉकी, बास्केटबाल,वुशू एवं योगा की प्रतियोगिताएं करवाई गई।

इन प्रतियोगिताओं में जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्हे प्रमाण पत्र मेडल देने के साथ ही प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि का लिफाफा भी दिया जाना योजना मेेंं शामिल था। खिलाड़ियों का आक्रोश इस बात पर था कि प्रतियोगिता से पहले उन्हे जो बताया गया था कि जीतने वाले को सम्मानजनक राशि प्रदान की जाएगी लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ और महज पांच-पांच सौ रुपये के लिफाफे खिलाड़ियों को पकड़ाए गए तो खिलाड़ी गुस्सा गए और प्रमाण पत्र फाड़ दिए,लिफाफा वापस कर दिया।