Jabalpur News: लाखों की राहर ले गए चोर, शहपुरा हाईवे का मामला

Jabalpur News: लाखों की राहर ले गए चोर, शहपुरा हाईवे का मामला

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नेशनल हाईवे शहपुरा स्थित वेयरहाउस की शटर का ताला तोड़कर चोर करीब 38 क्विंटल राहर चोरी कर ले गए। वेयरहाउस में लगी स्कंध में 65 बोरी कम होने पर गल्ला व्यापारी ने शहपुरा थाना में शिकायत आवेदन दिया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच करते हुए अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है।

शहपुरा थाना पहुंचे अमित गोपाल जैन निवासी वार्ड नंबर-13 ने पुलिस को बताया कि वह गल्ला व्यापारी हैं। क्षेत्र में अतुल ट्रेडर्स के नाम से उनकी फर्म है। अमित गोपाल जैन का कहना है कि वह गल्ला खरीदने के बाद महावीर वेयर हाउस में उसका स्टॉक करता है।

वेयर हाउस में 61 किलो भर्ती की करीब 250 बोरी राहर रखी हुई थी, जिसमें से 65 बोरी राहर कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपए गायब है। 

वेयर हाउस से इतनी अधिक मात्रा में राहर चोरी होने की जानकारी मिलने पर राहर मालिक और वेयर हाउस वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होने देखा कि वेयरहाउस के पास मुरम वाले परिसर में टायर के निशान बने हुए हैं। 

वेयरहाउस से राहर चोरी करने के लिए चोरों ने बड़े वाहन का उपयोग किया है। अमित गोपाल जैन का कहना है कि चोरों की संख्या 5 से अधिक होगी, करीब 150 मीटर दूर से 65 बोरी अनाज 1-2 चोर नहीं ले जा सकते हैं।

जांच के बाद एफआईआर करेगी पुलिस- वेयर हाउस से ढाई लाख रूपए की राहर चोरी होने के बाद पुलिस ने गल्ला व्यापारी की एफआईआर नहीं दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि पहले जांच-पड़ताल कर लेते हैं, फिर आप भी यहीं हो और हम भी यहीं हैं।