Jabalpur News: गोबर के दलदल में मिला बुजुर्ग का शव, मची सनसनी

Jabalpur News: गोबर के दलदल में मिला बुजुर्ग का शव, मची सनसनी

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत महराजपुर बायपास के पास स्थित चौबे धर्मकांटा के समीप गोबर के दलदल में एक बुजुर्ग का शव उतराता हुआ मिलने से सनसनी मच गई। क्षेत्रीयजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालते हुए पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम करते हुए मामले को जाँच में लिया है।वही मृतक कौन है इसको लेकर अधारताल पुलिस शिनाख्ती के प्रयास में जुटी हुई है।

अधारताल पुलिस ने मौके पर मामले की जानकारी देते हुए बताया की चौबे धर्म कांटा के पास से सूचना मिली थी की एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव गोबर के दलदल में पड़ा हुआ है।मौके पर शव को बाहर निकालकर मर्ग जांच में लिया गया है।

वही मृतक की उम्र करीब 70 से 75 वर्ष की बताई जा रही है।बरहाल पुलिस का कहना की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगी।वही मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।