Jabalpur News: कार सवार युवतियों की बहकी कार, राहगीर पर जा चढ़ीं
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पुलिस का पूरा फोकस हमेशा से दुपहिया वाहन चालकों पर होता है। जबकि सड़क पर असली तांडव तो नौसिखिए चौपहिया वाहन चालक मचा रहे है। ताज़ा मंगलवार की शाम संजीवनी नगर में सामने आया, जहां कार सवार युवतियों ने कोहराम मचा दिया।
कार को सड़क पर लहराते हुए जब स्थानीय लोगों ने देखा तो वो दहशत में आ गए। राहगीर जब तक अपने आप को बचा पाए तब तक कार चला रही, युवती ने एक सड़क किनारे पैदल जा रहे हैं, शख्स को रौंद दिया, जिससे कि उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। एक्सीडेंट करते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ लग गई।
जानकारी लगते ही संजीवनी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जप्त कर जांच शुरू कर दी। इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम को एक कार एमपी 19CB 1747 तेज रफ्तार से रॉयल स्कूल की ओर से कब्रिस्तान तरफ जा रही थी इसी दौरान सामने से आ रहे एक राहगीर जिसका नाम आशीष पटेल(40) है उसे टक्कर मार दी।
कार की टक्कर से आशीष के दोनों पैर फैक्चर हो गए। स्थानीय लोगों ने फौरन घायल को 108 की मदद से इलाज के लिए मेडिकल भिजवाया तो वही कर चालक को घेरकर पुलिस को सूचना दी।
कुछ देर बाद संजीवनी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जप्त किया। बताया जा रहा है कि संजय नगर निवासी अनुष्का गुहा अपनी सहेली के साथ कार चल रही थी, इस दौरान यह हादसा हुआ है। संजीवनी नगर थाना पुलिस ने अनुष्का के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 125 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।