Jabalpur News: कर्ज से परेशान पेट्रोल पंप संचालक ने चलती कार में पीया जहर, गंभीर
Jabalpur News: Petrol pump operator troubled by debt drank poison in a moving car, serious

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पाटन गुरू पिपरिया के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोग घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल की हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर करते हुए पाटन पुलिस को हादसे के संबंध में सूचना दी गई है।
स्थानीय निवासी राजकुमार जैन ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि गुरू पिपरिया के पास एक कार पलट गई है। मदद के लिए साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो कार के अंदर अजरौल निवासी शिव कुमार पटेल अर्ध बेहाशी की हालत में पड़े थे। शिवकुमार के मुंह से बदबू आ रही थी, संभवत: शिवकुमार ने जहरीली वस्तु का सेवन किया हुआ था।
कर्ज के कारण परेशान होने की बात कह रहे थे। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी है। एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि नुनसर चौकी क्षेत्र में पेट्रोल पंप चलाने वाले शिवकुमार पटेल को गंभीर हालत में अस्पताल में नेशनल भर्ती कराया गया है। संभवत: उन्होंने जहरीली वस्तु का सेवन किया था, वहीं उनकी कार भी खेत में मिली थी। पुलिस जांच कर रही है।
खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -