Jabalpur News: रांझी में हुई लूट का खुलासा, 3 सदस्यी गैंग से 7 मोटरसाइकिल बरामद

Jabalpur News: Robbery in Ranjhi revealed, 7 motorcycles recovered from 3 member gang

Jabalpur News: रांझी में हुई लूट का खुलासा, 3 सदस्यी गैंग से 7 मोटरसाइकिल बरामद

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी में हुई लूटपाट के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट के आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस ने रांझी में हुई लूट तथा थाना रांझी, अधारताल, ग्वारीघाट में हुई मोटर सायकिल चोरियों का खुलासा करते हुए आरोपियों के कब्जे से लूट और चोरी की 7 मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के नाम रांझी निवासी अमित सिंह गौंड उर्फ चना, अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ बाबू और विजय यादव उर्फ छोटू बताए हैं।

पुलिस का कहना है कि 24 जून को सुजीत दाहिया की अज्ञात आरोपियों ने मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी पफुटेज और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पकड़ा, जिन्होंने इसके अलावा अन्य वारदातें कबूल की।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकिल एमपी 20 एनजी 4420, एमपी.20 एनजी.1208, एमपी 20 एनएच 8002, एमपी 20 एमटी 9063, एमपी 20 एमजेड 8920, एमपी 20 एमजे 3987, एमपी 20 एनके 7491, एमपी 20 एमएल 6321 जब्त की। ये वाहन गौरीघाट, अधारताल और रांझी से लूटे या चोरी किए गए थे।

गिरफतार आरोपी- 1- अमित सिंह गौंड उर्फ चना पिता जयकरण सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी होलीक्रास चर्च के पीछे इन्द्रानगर रांझी 2- अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ बाबू पिता दिलीप उम्र 22 वर्ष निवासी वैष्णव पब्लिक स्कूल के पीछे इन्द्रानगर रांझी 3- विजय यादव उर्फ छोटू पहाडी पिता शिवकुमार यादव उम्र 27 वर्ष निवासी इन्द्रानगर रांझी

खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/TrX2RhRRK8M

उल्लेखनीय भूमिया- शातिर वाहन चोर/लुटेरों को पकडने में थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक मयंक यादव ,सहायक उप निरीक्षक गनपत मसराम, सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटव, प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम, आरक्षक मनीष पटेल, अभिषेक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।