Jabalpur News: कैंट भैंसासुर बाबा मार्ग पर प्रस्तावित ऑक्सीजन पार्क स्थल पहुंचे कलेक्टर,नगर निगम कमिश्नर
Jabalpur News: Collector, Municipal Corporation Commissioner reached the proposed Oxygen Park site on Cantt Bhainsasur Baba Marg

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कैंट के भैंसासुर बाबा मार्ग पर आक्सीजन पार्क बनाए जाने की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को चिहिंत स्थल को देखने कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, पूर्व कैंट बोर्ड मेंबर सुंदर अग्रवाल व सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने पूरे स्थल का निरीक्षण किया और प्रशन्नता जाहिर की। दरअसल,चौथापुल से भैंसासुर बाबा मंदिर से होते हुए उक्त मार्ग कैंट से जुड़ता है। उक्त मार्ग पर आर्मी की भूमि है और एक तालाब भी स्थित है। तालाब व हरियाली को देखते हुए उक्त पूरे क्षेत्र को ऑक्सीजन पॉर्क के रूप में विकासित करने का प्रस्ताव कैंट विधायक अशोक रोहाणी द्वारा वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के समक्ष रखा गया था।
जिस पर सैन्य अधिकारियों ने सहमति प्रदान की थी। ऑक्सीजन पार्क का निर्माण राज्य शासन की अमृत योजना के तहत किया जाना है। लिहाजा आज राज्य शासन की ओर से कलेक्टर व नगर निगम कमिश्नर चिहिंत स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। पूर्व कैंट बोर्ड मेंबर सुंदर अग्रवाल ने बताया है कि विधायक रोहाणी की मांग पर अमृत योजना या प्रदेश सरकार के माध्यम से उपरोक्त गार्डन को डेवलप किया जाएगा।