Jabalpur News: सेना अपनी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति सजग है , कटंगा भूमि विवाद पर सामने आया सेना का पक्ष

Jabalpur News: The army is alert about the safety of its property, the army's side came forward on the Katanga land dispute

Jabalpur News: सेना अपनी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति सजग है , कटंगा भूमि विवाद पर सामने आया सेना का पक्ष

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कल्याणकारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित संस्था द्वारा कैंट पुलिस थाना में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दी गई लिखित शिकायत के मामले में आर्मी मुख्यालय मध्यभारत एरिया में पदस्थ कर्नल (जीएस) राजकुमार पिक्की सिंह ने बयान जारी करते हुए बताया है कि सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनुशासन और कानून-पालन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उक्त सोसाइटी के व्यक्तियों द्वारा सरकारी डिफेन्स लैंड से अवैध अतिक्रमण को हटाया था।

 इस मामले में शामिल व्यक्तियों को कई बार चेतावनी और पूर्व सूचनाएं दी गई थीं, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण को नहीं हटाया और सैन्य भूमि पर बाउंड्री वाल बना कर कब्जा कर लिया। सैन्य भूमि से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई जबलपुर कैंट बोर्ड के अधिकारियों के माध्यम से की गयी है। कार्रवाई से पहले, सेना ने पुलिस, डीईओ प्रतिनिधि और स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया।

 सैन्य अधिकारियों ने संयम और पेशेवराना तरीके से कानून का पालन करते हुए स्थिति को संभाला और किसी को भी शारीरिक नुक्सान नहीं पहुंचाया गया। सेना अपनी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति सजग है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई का क्षेत्र के निवासियों ने भी समर्थन किया है। उन्होंने सेना के इस कदम की सराहना की और कहा कि अतिक्रमण हटाने से इलाके में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा।

उल्लेखनीय है कि जबलपुर कैंट के अंतर्गत कटंगा लिटिल वर्ल्ड स्कूल के सामने करीब 3 एकड़ भूमि को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। उक्त भूमि को कैंट बोर्ड सर्वे क्रमांक 59 (खुली रक्षा भूमि) का हिस्सा बता रही है। वहीं कल्याणकारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित संस्था उक्त भूमि को ग्राम गोरखपुर के राजस्व खसरा सर्वे नंबर 773/05, 774/04,775/04,776/08 का हिस्सा बता रही है। वहीं कैंट बोर्ड की कार्रवाई को लेकर एक शिकायत पुलिस को दी है।