Jabalpur News: बैंगलुरू के अभिषेक का सहजपुरी घाट में मिला शव, महाकुंभ से लौट कर बरगी बांध देखने आया था
Jabalpur News: Dead body of Abhishek of Bangalore found in Sahajpuri Ghat, had returned from Mahakumbh to see Bargi Dam.
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। प्रयागराज महाकुंभ से बरगी डेम पहुंचा बैंगलुरू कर्नाटक निवासी 24 वर्षीय अभिषेक कुमार का शव आज मंगलवार को सहजपूरी घाट पर पानी में उतराता हुआ मिला।
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को अभिषेक नहाते समय नर्मदा नदी के तेज बहाव में बह गया था। लापता अभिषेक की तलाश में स्थानीय एवं होमगार्ड के गोताखोरों ने दो दिनों तक रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू टीम घटना स्थल से 5 किलोमीटर तक का दायरा चिन्हित कर अभिषेक को तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी थी।
गौरतलब है कि शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद कार से कर्नाटक बैंगलुरू वापस जा रहे 5 श्रृद्धालु सुबह करीब10 बजे बरगी डेम पहुंचे थे। डेम पहुंचने के बाद सभी 5 लोग स्नान करने के लिए पानी में उतर गए। पानी में अठखेलियां करते-करते एक युवक गहरे पानी में चला गया और देखते देखते पानी के अंदर समा गया। स्थानीय लोग भी बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे से अभिषेक की तलाश में रेस्क्यू शुरू किया गया था।