Jabalpur News: पाटन रोड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार जीजा और साली की मौत पत्नी घायल
Jabalpur News: Tragic road accident on Patan Road, bike rider brother-in-law and sister-in-law died, wife injured
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पाटन रोड में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक उसकी पत्नी और उसकी साली को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार युवक और उसकी साली की मौत हो गई। वहीं पत्नी को भी चोटें आई है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है।
बताया जाता है कि बेलखेड़ा के झलोन गांव का रहने वाला चंदन सिंह अपनी पत्नी प्रीति बाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जबलपुर जा रहा था। बीच रास्ते में उसने अपनी साली सेवती बाई को बैठाया और जबलपुर इलाज के लिए ले जा रहा था। जैसे ही वे ग्राम गुरु पिपरिया के पास पहुंचे, इसी दौरान सामने से आ रहे हाईवा ने बाइक सवार युवक चंदन और उसकी पत्नी प्रीति और साली सेवती ठाकुर को टक्कर मार दी।
इस हादसे में चंदन और उसकी साली सेवती ठाकुर को गंभीर चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए पाटन अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई।वहीं प्रीति को भी मामूली चोट आई है। जिसका इलाज पाटन अस्पताल में कराया गया। वही पाटन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।