Jabalpur News: फिर भिड़े गुर्गे, अब कैश लेकर लौट रहे शराब ठेकेदार आशीष शिवहरे के लोगों पर हुआ हमला,1 घायल

Jabalpur News: Henchmen clashed again, now people of liquor contractor Ashish Shivhare, who was returning with cash, were attacked, 1 injured

Jabalpur News: फिर भिड़े गुर्गे, अब कैश लेकर लौट रहे शराब ठेकेदार आशीष शिवहरे के लोगों पर हुआ हमला,1 घायल

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पिछले दिनों बरेला स्थित शराब ठेकेदार के आफिस पर हुए हमले के बाद अब तिलवारा थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार आशीष शिवहरे के कर्मचारियों पर दुसरे ठेकेदार के गुर्गों ने हमला कर दिया। जिसमें एक युवक घायल बताया जा रहा है। इस विवाद के पीछे भी मुख्य वजह एक - दूसरे की दुकानों के क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करना है। हालांकि पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

तिलवारा पुलिस को निक्की श्रीपाल निवासी ग्राम बरखेड़ी थाना पनागर ने बताया कि वह शराब ठेकेदार आशीष शिवहरे के यहां काम करता है। मंजू चक्रवर्ती निवासी छुई खदान अपने गुर्गों से अवैध शराब का कार्य कराता है। बुधवार को मंजू चक्रवर्ती के लड़कों को शराब की बाटल लिये संजीवनी नगर में पकड़ा गया था, जिसका आबकारी विभाग ने केस बनाया था।

इसी बात पर मंजू चक्रवर्ती ने हम लोगों से कहा था कि तुम लोग हमारे लड़कों के पीछे पड़े हो। आज तनवीर को मंजू ने फोन लगाकर धमकी दी थी। 22 मई की दोपहर लगभग 2 बजे वह एवं शराब कम्पनी के कर्मचारी तनवीर, अर्जुन और संदीप राजपूत बुलेरो कार क्रमांक एमपी 07 सीजे 7920 से गढ़ा शराब दुकान से बरगी हिल्स रास्ते से गोरखपुर दुकान के आफिस जा रहे थे।

सगड़ा तिराहे में रुककर प्रमोद चाय वाले के यहां हम लोग कार से उतरकर चाय पीने लगे तभी 2-3 मोटर सायकलों से मंजू चक्रवर्ती अपने साथ काम करने वाले लड़कों के साथ आया और हम पर यह कहकर बेसबाल के डंडे तथा ईंटा कर दिया कि हमने ही उनके लड़कों को पकड़वाया है। सब गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर फरार हो गए। हमने कार के पास आकर देखा तो चारों तरफ के कांच टूटे हुये थे। कार में तनबीर उम्र लगभग 35 वर्ष घायल अवस्था में पड़ा था।

तनबीर को सभी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। तनवीर को घायल अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर तिलवारा पुलिस 296, 109, 324(4), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DJ_v1ZAhZRm/?igsh=anZraTRhNDR6ZTJl