Jabalpur News: सदर में देखने मिलेगी डिज्नीलैंड की परेड, नवरात्र में किया गया आकर्षक झांकी का निर्माण

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नवरात्र पर्व सम्पूर्ण भारतवर्ष में अत्यंत धूमधाम से मनाने एवं भव्य झांकिया, डेकोरेशन, सूंदर सजावट, अत्यंत मनमोहक मातारानी की मूर्तियों के लिए जबलपुर प्रसिद्ध है, जिसे देखने देश भर से लोग आते है। इस वर्ष नवरात्र पर्व को और अप्रितम बनाने के लिए श्री दुर्गा सेवा मंडल आज़ाद चौक सदर बाजार द्वारा डिज्नीलैंड की झांकी बनाई जा रही है।
समिति के महामंत्री निशांत खंडेलवाल ने बताया कि समिति अपने 79वें वर्ष के उपलक्ष्य में डिज्नीलैंड की परेड की भव्य झांकी का निर्माण कर रही है, जो विशेष तौर पर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस झांकी को प्रमुखता थर्माकोल से 2 महीने के अथक प्रयासों से बनाया गया है, ये भव्य झांकी पंचमी के दिन से लोगो के दर्शनार्थ चालू की जाएगी।