Jabalpur News:बरसात में खंदारी नाले से लगी आवासीय काॅलोनी में न बने नांव चलाने की नौबत, विधायक रोहाणी अभी से हुए एक्टिव

Jabalpur News: To avoid the need to run boats in the residential colony adjoining Khandari drain during rains, MLA Rohani has become active from now on

Jabalpur News:बरसात में खंदारी नाले से लगी आवासीय काॅलोनी में न बने नांव चलाने की नौबत, विधायक रोहाणी अभी से हुए एक्टिव

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मानसून को ध्यान में रखते हुए जलप्लावन वाले क्षेत्रों की चिंता जन प्रतिनिधियों को अभी से सताने लगी है। दरअसल, नाला-नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई ना होने के चलते शहर के क्षेत्रों में तो नाव तक चलवानी पड़ जाती है।

उक्त तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने शुक्रवार को रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में नगर निगम के अधिकारियों के साथ खुद मैदान में उतरे और अधिकारियों के निर्देशित किया कि बारिश के पूर्व सभी नाला नालियों की सफाई कराकर वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुगम बनाएं।

विधायक श्री रोहाणी ने खंदारी नाले से लगी हुई कॉलोनी क्रमशः मां नर्मदा नगर, कृष्णा होम्स, मॉडल टाउन, पिंक सिटी, मंगलेश्वरी के नालों का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों को बारिश से पूर्व सफाई करने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे सभी बधाएं जिससे जल प्लावन होता है, उन सभी का शीघ्र तत्परता के साथ निराकरण करें।

जिससे बारिश के समय उपरोक्त कॉलोनी में जल प्लावन की स्थिति निर्मित ना हो सके। इस दौरान निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, सौरभ गोयल, आशीष चौधरी, बबलू खत्री, पुष्पा तिवारी, पवन रजक, राजेश अवस्थी, नंदलाल चौधरी, एस.के. गंधर्व, दीपक पावर, आर.सी. निरंजन, संतोष यादव, सुनील तिवारी, अनिल ठाकुर, नितिन रजक, सावन बिरहा, विनय चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पौला राव, संतोष गौर एवं क्षेत्रीयजन आदि उपस्थित रहे।