Jabalpur News: पनागर के तिलग्मा में राय और यादव परिवार में खूनी संघर्ष ,6 घायल
Jabalpur News: Bloody clash between Rai and Yadav families in Tilgma of Panagar, 6 injured

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के तिलग्मा में राय और यादव परिवार में जमकर विवाद हो गया। दोनों में हुए खूनी संघर्ष के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पनागर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
तिलगवां निवासी आकाश यादव (30) ने पुलिस को बताया कि वह स्वयं की जमीन पर खेती करता है, जो खेरमाई के सामने स्थित है। उसकी जमीन से लगी जमीन पर रामसेवक राय खेती करता है। इसी क्षेत्र में भोला राय, महेश यादव, विनोद यादव व अन्य ग्रामीणों की जमीनें भी हैं। करीब 15 दिन पहले सभी खेतों की नरवाई भूसा बनाने और गायों को चराने हेतु रखी गई थी।
शनिवार सुबह करीब 6 बजे रामसेवक राय व मानक राय ने अपनी जमीन की नरवाई में आग लगा दी, जिससे आसपास के सभी लोगों की नरवाई भी जल गई। आग पर फायर बिग्रेड ने काबू पाया। घटना के बाद हुए विवाद में आरोप है कि रामसेवक राय, मानक राय और भागवती बाई राय ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
विरोध करने पर रामसेवक ने आकाश के पेट में चाकू मार दिया, भागवती बाई ने हाथ में बका से वार किया। बीच-बचाव करने आए आकाश के भाई विकास और शुभम पर भी हमला किया गया। विकास के पेट में बल्लम से वार किया गया जबकि शुभम के हाथ में चाकू मारा गया। पुलिस ने आकाश यादव की शिकायत पर रामसेवक राय, मानक राय, भागवती बाई सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 118(1), 326(एफ), 109, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।