Jabalpur News: नर्मदा कालीघाट में 2 लड़के डूृबे, एक के पिता प्रधान आरक्षक तो दूसरे के पन्ना पुलिस में सब इंस्पेक्टर
Jabalpur News: 2 boys drowned in Narmada Kalighat, one's father is a head constable and the other's is a sub-inspector in Panna Police

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सोमवार की सुबह-सुबह 5 दोस्त नर्मदा नदी के कालीघाट में स्नान करने पहुंचे। सभी युवक नदी में नहा रहे थे, इसी बीच एक लड़का और दूसरा नाबालिग लड़का पानी के तेज बहाव में बह गया। मौके पर मची चीख-पुकार के बाद घाट में मौजूद लोगों ने डूब रहे लड़कों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी में समा गए। सूचना पर मौके पर पहुंची ग्वारीघाट पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू करते हुए दोनों लड़कों की लाश घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद की है।
ग्वारीघाट टीआई सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि सुमित दुबे और बिजेंद्र मरकाम 17 साल सुबह अपने अन्य 3 साथियों के साथ बरेला से काली घाट में नहाने गए थे। सुमित और बिजेंद्र अपने साथियों के साथ नहा रहे थे, तभी एकाएक दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए। दोस्तों ने पानी में डूब रहे साथियों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव काली घाट के पास बहुत तेज था।
थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना पर पुलिस बल और गोताखोर तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले गए हैं। बच्चों की लाश बाहर निकलते ही घाट में परिजन और परिचितों में चीख-पुकार मच गई।
बताया जाता है कि मृतक सुमित के पिता सीपी दुबे प्रधान आरक्षक हैं और थाना ग्वारीघाट में पदस्थ रहते हुए थाना का वाहन चलाते हैं। इसी तरह नाबालिग बिजेंद्र के पिता संतोष मरकाम पुलिस महकमें में उप निरीक्षक हैं, वर्तमान में वह पन्ना जिला में पदस्थ हैं। इससे पहले संतोष मरकाम थाना कुंडम और बरेला में भी पदस्थ रहे चुके हैं।