Jabalpur News: वेटरनरी कॉलेज में एनएसयूआई ने किया हंगामा, डीन चेंबर में दिया धरना
Jabalpur News: NSUI created ruckus in Veterinary College, staged a sit-in in the Dean's chamber

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गुरुवार को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत आने वाले वेटरनरी कॉलेज में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां प्रशिक्षण शिविर के नाम पर पैसों की बंदरबांट की जा रही है। डीन चेंबर में धरना दे रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने वेटरनरी कॉलेज के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ आदित्य मिश्रा से इस मामले में जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता राहुल रजक ने कहा है कि वेटरनरी कॉलेज के पोल्ट्री विभाग में विगत कुछ दिनों पूर्व अध्यापकों की प्रशिक्षण हेतु शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें प्रशिक्षणर्थियों के खाने, रुकने एवं अन्य प्रशिक्षण सामग्री हेतु राशि खर्च की गई थी। लेकिन विभाग के ही एक प्राध्यापक द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन को शिकायत करके भ्रष्टाचार उजागर किया गया है।
जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि वास्तविक खर्च राशि से ज्यादा राशि फर्जी बिल के माध्यम से वसूली गई है। अब तो फर्जीवाड़े पर ऑडिटर द्वारा भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है। जो कहीं ना कहीं इस भ्रष्टाचार में सब की सहभागिता दर्शाता है। विश्वविद्यालय प्रबंधन को जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही दोषी को आगामी किसी भी कार्यक्रम के प्रबंधन से उन्हें विरक्त रखना चाहिए। इस दौरान एन एस यू आई के अतुल चौधरी ,एजाज अंसारी ,राहुल यादव ,नितेश कुमार, रिंकू कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।