Jabalpur News:कलेक्टर-एसपी पहुंचे कठोंदा थोक पटाखा बाजार, सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने की दी हिदायत

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पटाखा दुकानों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्ष संपत उपाध्याय ने गुरूवार को कठोंदा स्थित थोक पटाखा बाजार का निरीक्षण किया तथा पटाखा व्यापारियों को लायसेंस की शर्तों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पटाखा व्यापारियों के लायसेंस, स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों का परीक्षण भी किया। नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार भी इस मौके पर उनके साथ थे। कठोंदा पटाखा बाजार के निरीक्षण में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पटाखा व्यापारियों कों फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिक सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।
उन्हें मौजूदा अग्निशमन उपकरणों के स्थान पर बिजली एवं ज्वलनशील तरल पदार्थों से लगने वाली आग को बुझाने में इस्तेमाल किये जाने वाले कार्बन डाई ऑक्साईड (CO2) युक्त अग्निशमन यंत्र रखने के निर्देश दिये गये। पटाखा व्यापारियों से कहा गया कि दुकानों पर इलेक्ट्रिक सेफ्टी सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से रखे जायें।
स्टॉक रजिस्टर रखने तथा इसे नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश भी पटाखा व्यापारियों को दिए गए तथा पटाखा दुकानों पर लायसेंसधारी व्यक्ति की अनिवार्य मौजूदगी सुनिश्चित करने कहा गया। नगर निगम के अपर आयुक्त विद्यानंद वाजपेयी, एसडीएम अधारताल पंकज मिश्रा, तहसीलदार अधारताल संदीप जायसवाल एवं नगर निगम के फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।