Jabalpur News: रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर आयुध निर्माणी कर्मी पर जानलेवा हमला करने वालों को जीआरपी ने दबोचा
Jabalpur News: GRP caught those who carried out a deadly attack on an ordnance factory worker on the railway station platform.

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। 25 दिसंबर को आयुध निर्माणी जबलपुर (OFJ) कर्मी पर जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में जानलेवा हमला करने वालों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग बालक भी शामिल हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि आयुध निर्माणी जबलपुर में कार्यरत 29 वर्षीय सुजीत दास पिता मनोहर अपने पैतृक गांव झारखंड जाने के लिए 25 दिसंबर की रात रेलवे स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन छूट जाने के चलते वह प्लेटफॉर्म पर बैठा था, तभी प्लेटफार्म नंबर 2-3 पैदल पुल के पास दो युवकों ने उससे पैसों की मांग की। जब सुजीत ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो युवकों उस पर हमला कर दिया। जब सुजीत दास ने इसका विरोध किया तो उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया।
इस वारदात में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व साइबर सेल की सहायता से हमलावरों मेडिकल सर्वेंट क्वार्टर धनवंतरी नगर से गिरफ्तार किया गया। हमलावरो में एक युवक का नाम अभय उर्फ दस्सू है। वहीं दूसरा नाबालिग है लड़का है।