Jabalpur News: VFJ में छत से गिरा ठेका श्रमिक, मौत
Jabalpur News: Contract worker falls from roof in VFJ, dies
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। वाहन निर्माणी जबलपुर (VFJ) में सोमवार को प्लांट की छत की सीट बदलने के दौरान एक ठेका श्रमिक करीब 30 फीट की ऊंचाई से जमीन पर जा गिरा। तत्काल घायल श्रमिक को व्हीएफजे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार खमरिया- रिठौरी निवासी केशव ठेका श्रमिक के तौर पर काम करता है। सोमवार को केशव प्लांट नंबर दो की छत की सीट लगा रहा था। बताया जाता है कि दोपहर ढ़ाई बजे अचानक काम करते हुए केशव नीचे फर्श पर गिर कर खून से लथपथ हो गया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया, लेकिन गंभीर चोटों के करण उसे बचाया नहीं जा सका। जिसके बाद हादसे की सूचना रांझी थाना को दी गई।पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब जांच के बाद ही हादसे के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वीएफजे में ठेका श्रमिकों के साथ हुआ तीसरा हादसा है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
