Jabalpur News: पेड़ से टकराया तेज रफ्तार पिकअप, 1 की मौत, एक दर्जन घायल
Jabalpur News: High speed pickup collided with tree, 1 dead, a dozen injured
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहपुरा से कुंडम लौट रहा एक परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि करीब 5-6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कुंडम निवासी बिष्णु कुशवाहा अपनी पत्नी-बेटे और परिवार के करीब 10-12 लोगों को लेकर पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 5463 से शहपुरा में किसी रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने गया था। रात करीब 1 बजे जब पिकअप से वे लोग वापस लौट रहे थे, तभी डिंडौरी रोड पर चालक को नींद का झौंका आया, वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।
रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सामने बैठे बिष्णु कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के ही किसी सदस्य ने घर में मौजूद अपने दूसरे परिजनों फिर पुलिस को फोन किया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इतना भीषण हादसा देखने के बाद पिकअप में मौजूद महिलाएं और बच्चे डर गए, और चीख-चित्कार मच गई।
जिसके बाद पुलिस ने परिजनों ने उन्हें समझाइश देकर ढांढस बंधाया। बताया जा रहा है कि हादसा शहपुरा और कुंडम के बीच हुआ। ऐसे में जैसे ही दोनों थानों में सूचना पहुंची, पुलिस थाना विवाद में नहीं पड़ी और तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। हालांकि पहले कुंडम पुलिस मौके पर पहुंची और बिना देर किए घायलों को कुंडम अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि बाद में यह क्लीयर हो गया कि जिस स्थाना पर हादसा हुआ, वह शहपुरा थानाक्षेत्र की सीमा में आता है।