Jabalpur News: मेन राइजिंग लाइन का लीकेज सुधरा, बुधवार की शाम से पेयजल सप्लाई बहाल होने की उम्मीद
Jabalpur News: Leakage of main rising line repaired, drinking water supply expected to be restored from Wednesday evening
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट की मेन राइजिंग लाइन का लीकेज आज मंगलवार की दोपहर रिपेयर कर दिया गया। कांक्रीट सूखने के लिए लगभग 18 घंटे का वक्त लिया जाएगा, इसके बाद कल बुधवार की सुबह टेस्टिंग की जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो बुधवार की शाम से वाटर सप्लाई चालू हो जाएगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि गुरुवार की सुबह से ही नियमित सप्लाई की उम्मीद की जाए।
इधर,नगर निगम का जल विभाग टैंकरों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति का दावा तो कर रहा है, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट हैं। बिना सोर्स-जैक-जुगाड़ के टैंकर पहुंच ही नहीं रहे हैं। कुछ टैंकरों का पानी तो बीच में बिक जा रहा है। कल तो स्थिति ऐसी हो गई थी कि, जल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने पार्षदों के फोन तक उठाना बंद कर दिया था।
जनता पार्षदों के दर पर बैठी तो है, लेकिन नगर निगम में पार्षदों की ही सुनने वाला कोई नहीं है। आज से हर वार्ड को एक टैंकर प्रदान कर दिया गया है, उस एक टैंकर के माध्यम से ही जितनी ट्रिप हो सके उतना पानी उस वार्ड में सप्लाई किया जाएगा, लेकिन पार्षदों का कहना है कि एक टैंकर मुश्किल से दो या तीन ट्रिप पानी सप्लाई कर पाएगा जो कि नाकाफी है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी-कर्मचारियों पर एफआईआर हो
भीषण जल संकट के बीच कांग्रेस पार्षद दल आज तिलवारा थाने पहुंचकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया कि चूकि अधिकारियों ने बिना समन्वय स्थापित किए पुलिया चौड़ीकरण का कार्य किया इसलिए समानांतर लाइन फूटी। उन्होंने इस जलसंकट के लिए लोक निर्माण विभाग को दोषी ठहराया है।