Jabalpur News: दीपावली की रात भीषण सड़क हादसा, 2 युवकों की मौत 1 गंभीर
Jabalpur News: Horrific road accident on Diwali night, 2 youths dead, 1 serious
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से गांव लौट रहे मोटर साइकिल सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि दो की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर हालत में मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। हादसा गुरुवार - शुक्रवार की दरमियानी रात तीन बजे का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पनागर के काला डूमर बडौदा के पास बाइक सवार तीन युवकों को रात करीब तीन बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उक्त युवक मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर से मझौली जा रहे थे। मझौली के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले युवको में से अमित शर्मा और प्रियंक शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी।
वहीं मोटर साइकिल सवार एक अन्य युवक शिवम शर्मा गंभीर रूप से घायल है। जिसे मेडिकल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि शिवम शर्मा की मां मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती हैं। जिन्हें देखकर वह तीनों घर वापस आ रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
