Jabalpur News: राशन दुकानों में पहुंचा घुन लगा अनाज, हंगामें के बाद शुरू हुई जांच

Jabalpur News: राशन दुकानों में पहुंचा घुन लगा अनाज, हंगामें के बाद शुरू हुई जांच

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रं.279 पं. मोती लाल नेहरु वार्ड और दुकान नं. 438 चितरंजन वार्ड में गरीब हितग्राहियों को वितरित होने आए अनाज में घुन और इल्लियां होने की बात सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद ने इस बात की सूचना कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रिजेश जाटव को दी गई।

मौके पर पहुंचे अधिकारी ने कहना था कि मंडी से अनाज अच्छी क्वालिटी का ही आवंटित किया जाता है। वहां से दुकान आने के बीच कुछ गड़बड़ी हुई होगी। जांच के बाद सभी पर कार्यवाही की जाएगी। राशन दुकान के संचालकों ने बताया कि 27 और 28 सितंबर की शाम वेयर हाउस से उनकी दुकानों में अनाज पहुंचा था।

लेकिन दूसरे ही दिन जब हितग्राही राशन लेने पहुंचे तो अनाज में कीड़े लगे देखकर संचालकों ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी और माल बदलने की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने दशहरे के बाद अनाज बदलने के लिए कहा मगर अब तक नहीं बदला गया।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/3OEsJQjXsnk

इधर, क्षेत्रीय पार्षद शफीक हीरा ने आरोप लगाया कि जांच के लिए पहुंचे फूड इंस्पेक्टर ने शिकायत पर जांच ताे शुरू की, लेकिन सारी गलती राशन दुकान संचालकों पर थोप दी।