Jabalpur News: दमोहनाका की बाबू भाई स्वीट्स का पंजीयन निलंबित, कारोबार के संचालन भी पूर्णत: प्रतिबंधित

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अस्वच्छ और अस्वास्थकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण करते पाये जाने पर दमोहनाका, जबलपुर स्थित बाबू भाई स्वीट्स का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा पंजीयन निलंबन की अवधि के दौरान इस प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार के संचालन को भी पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है।
पंजीयन अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन देवेन्द्र कुमार दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू भाई स्वीट्स का आज शनिवार को गरूड़ दल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया था और निरीक्षण के दौरान यहां अस्वच्छ एवं अस्वास्थकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण होते पाया गया था।
उन्होंने बताया कि वार्षिक टर्नओवर 12 लाख से अधिक होने के कारण इस प्रतिष्ठान का संचालन भी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 31 के अंतर्गत खाद्य अनुज्ञप्ति प्राप्त कर कारोबार किया जाना चाहिये, जो निरीक्षण के दौरान नहीं पाया गया था।