Jabalpur News: पूर्व महापौर से विवाद करने वाला आरक्षक निलंबित

Jabalpur News: पूर्व महापौर से विवाद करने वाला आरक्षक निलंबित

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गुरुवार की शाम वाहन चेकिंग प्वाइंट में पूर्व महापौर प्रभात साहू के साथ मारपीट करने के आरोप में घिरे पुलिसकर्मी को अंततः निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार पाल को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी है।

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व महापौर प्रभात साहू एक्सेस स्कूटर से किसी पारिवारिक आयोजन में शामिल होने जा रहे थे, बलदेव बाग चौक पर हेलमेट चैकिंग में लगे पुलिस कर्मियों में से एक कृष्ण कुमार पाल नामक आरक्षक ने उन्हें रोका।

साहू के अनुसार, पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने पुलिसकर्मी को मना किया तो वह भड़क गया और उसने पास रखे अपने वॉकी-टॉकी से उनके सिर पर हमला कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद तो हंगामा ही खड़ा हो गया था। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मौके पर पहुंच प्रदर्शन शुरू कर दिया था।