Jabalpur News: महापौर का दावा शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स स्ट्रक्चर को अब तोड़ा जाएगा

Jabalpur News: Mayor claims that illegal hoarding structures in the city will now be demolished

Jabalpur News: महापौर का दावा शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स स्ट्रक्चर को अब तोड़ा जाएगा

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाने तथा गलत तरीके से स्थापित होर्डिंग्स को सही जगह पर शिफ्ट करने का दावा एक फिर नगर निगम ने किया है। इस बार महापौर ने होर्डिंग्स को लेकर बड़े सख्त निर्देश दिए हैं।अब इसका असर आने वाले समय में नजर आने की उम्मीद की जा सकती है‌ दरअसल,बुधवार को होर्डिंग्स शाखा के अधिकारियों के साथ महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने एक बैठक की।

जिसमें महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि होर्डिंग विभाग के अंतर्गत शहर में जहां भी अवैध होर्डिंग्स लगे हैं अथवा गलत जगहों पर लगे हैं उन्हें तोड़ने, हटाने और शिफ्ट करने के संबंध में एक तत्काल समिति बनाई जाए और समिति की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शहर के सभी अवैध होर्डिग्स को तत्काल प्रभाव से अलग कराएं।

महापौर ने सही तरीके से नहीं लगे होर्डिंग्स को भी शिफ्ट करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में होर्डिंग्स की ऊॅंचाई और चौड़ाई को लेकर भी जानकारी मॉंगी और जो सही शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देश हैं उसके अनुरूप ही स्ट्रक्चर खड़ा करने अथवा लगाने की कार्रवाई की जाए। इन कार्यो में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें।

महापौर ने यह भी निर्देशित किया कि जिन होर्डिंग्स एजेन्सियों के उपर नगर निगम की राशि बकाया है उन राशियों की वसूली भी नगर निगम अब सख्ती के साथ करेगा। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र कौरव, उपयंत्री अभिषेक तिवारी, अंकित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।