Jabalpur News: हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बेटा सरफराज सहित गुर्गे सिवनी से गिरफ्तार
Jabalpur News: History sheeter Abdul Razzaq's son Sarfaraz and his henchmen arrested from Seoni

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के गुर्गों को गिरफ्तार कर संगठित अपराध पर करारा प्रहार किया गया है। पुलिस द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि उक्त कार्रवाई में गैंग के 50,000/- से अधिक के इनामी एवं कई संगीन अपराधों में वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से बीएमडब्ल्यू कार, मर्सडीज कार ,एक पिस्टल एवं कारतूस जप्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में
सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक उम्र. 45 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला जिसके ऊपर थाना ओमती अपराध क्रमांक 101/2024, धारा 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 397, 147, 148, 149, 150, 120बी, 34 ताहि, थाना ओमती अपराध क्रमांक 374/24 धारा 420,419,467,468, 471, 384, 386, 506, 406, 120 बी, 34 ता. हि, थाना ओमती अपराध क्रमांक 113/2023, धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 109, 34 ताहि कार्रवाई की गई है।
मोह. महमूद पिता अब्दुल वहीद उम्र 53 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला थाना ओमती (अब्दुल रज्जाक का भाई) को भी गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी सिवनी में आयोजित एक शादी समारोह से किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। इनको थाना ओमती अपराध क्रमांक 113/2023, धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 109, 34 ताहि,जिला कटनी थाना स्लिमनाबाद- अपराध क्रमांक 107/2023, धारा 379, 420 ताहि एवं 21(4) खान एवं खनिज (विकास का विनियमय) अधिनियम के तहत
अजहर पिता रियाज उम्र. 26 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती (अब्दुल रज्जाक का भतीजा) को भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी गिरफ्तारी भी सिवनी से हुई है। इनकी गिरफ्तारी अपराध क्रमांक 374/24 धारा 420, 419, 467, 468, 471, 384, 386, 506, 406, 120 बी, 34 ता. हि, अपराध क्रमांक 113/2023, थाना ओमती धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 109, 34 ताहि, इन आरोपियों के कब्जे से एक बीएमडब्ल्यू कार कीमती 40 लाख रुपये की,
मोह. सज्जाद पिता मोह. अब्बास उम्र. 25 साल रिपटा नया मोहल्ला ओमती जबलपुर इनकी गिरफ्तारी थाना ओमती 101/24 धारा 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 397, 147, 148, 149, 150, 120बी, 34 ताहि, इन के कब्जे से एक पिस्टल एवं कारतूस, 1 मर्सडीज कार कीमती लगभग 60 लाख रूपये की।
यह पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में की गई है। इस कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी, थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमरे, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा, क्राईम थाना ओमती के प्रधान आरक्षक देवेन्द्र उपाध्याय, महेन्द्र शुक्ला आरक्षक संदीप , संतोष तेकाम, मनीष बघेल, सुनील पटेल थाना बेलबाग के प्रधान आरक्षक सुशील दुबे, आरक्षक रवि कुमार, राहुल मिश्रा, अभिमन्य सिंह, कुंभकरण मराफे, एएसआई नारायण पटेल राघवेंद्र प्र आ रामजी पांडे तथा ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी आ अटल एवं क्राईम ब्रांच के अन्य की भूमिका रही है।