Jabalpur News: व्यापारी का डेढ़ सौ क्विंटल आटा लेकर ड्राइवर - क्लीनर हुए गायब, एफआईआर दर्ज

Jabalpur News: Driver and cleaner disappeared after taking 150 quintals of flour of the trader, FIR lodged

Jabalpur News: व्यापारी का डेढ़ सौ क्विंटल आटा लेकर ड्राइवर - क्लीनर हुए गायब, एफआईआर दर्ज

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर के पाटन में व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया हैं। यहां ट्रक ड्राइवर और क्लीनर बनकर आए दो ठगों ने व्यापारी का लाखों का माल साफ कर दिया। पाटन के अनाज व्यापारी अतुल अग्रवाल ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक व्यापारी को आटा भिजवाने के लिए ट्रक बुक करवाया था, लगभग डेढ़ सौ क्विंटल आटे की बोरी इस ट्रक में रखी गई थी।

लेकिन उसे पता नहीं था कि ट्रांसपोर्टर ने जिस ट्रक को भेजा है वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। 3 जुलाई को अतुल ने अपना माल ट्रक में लोड कराया।लेकिन दूसरे दिन से ही ट्रक ड्राइवर और क्लीनर का फोन बंद आना शुरू हो गया।यही नहीं जब नंबर की जांच की गई तो पता चला कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उनके साथ ठगी की गई है और जिस नंबर के ट्रक की वह बात कर रहे हैं वह झांसी में खड़ा है।

देखिए वीडियो -

https://youtu.be/fXCmdgCAknQ

फिलहाल मामले में व्यापारी अतुल अग्रवाल ने पाटन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पाटन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। अतुल अग्रवाल ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। जिसमें फर्जी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल व्यापारी को उम्मीद नहीं थी कि उसके साथ इस तरह की ठगी हो जाएगी। पाटन पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर शातिर ठगों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।