Jabalpur News: पीजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने हंगामा, अस्पताल संघ और मरीज हुए आमने-सामने

Jabalpur News: Ruckus in front of PG Multi Specialty Hospital, hospital association and patients came face to face

Jabalpur News: पीजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने हंगामा, अस्पताल संघ और मरीज हुए आमने-सामने

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शुक्रवार को पीजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। दरअसल, आज अस्पताल प्रबंधन ने किसी पुराने प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही पोस्ट के संबंध में अपना रखने पत्रकार वार्ता बुलायी थी।

लेकिन इस बात की भनक दूसरे पक्ष के लोगों को भी लग गई और वो सब अस्पताल के सामने जा पहुंचे।इस दौरान डाक्टरों के समर्थन में जबलपुर अस्पताल संघ के सदस्य आ गये। दोनों पक्षों के बीच बने तना-तनी के माहौल को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर आ पहुंचा।दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक नारेबाजी चलती रही। 

जबलपुर अस्पताल संघ के अध्यक्ष डॉ.अमरेंन्द्र पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा पीजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक को ब्लैकमेल किया जा रहा है। जिसका अस्पताल संघ विरोध करता है और हम सब डाॅ.मुखर्जी के साथ खड़े हैं।

इधर, प्रदर्शन कर रहे जय महाकाल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने अस्पताल पर आरोप लगाया कि उनके बायें पैर में डाली गई टाइटेनियम प्लेट घटिया क्वालिटी की थी। जो कि कुछ महीने बाद ही टूट गई। उनका आरोप था कि यह डॉ अभिजीत मुखर्जी और विनोद जैन की लापरवाही का नतीजा है। इस दौरान कई और भी संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं मौके पर पहुंची मदन महल पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत ले ली गई। प्रथम दृष्टया मामला किसी मरीज के उपचार से जुड़ा हुआ है।इस प्रकरण में एक जांच जिला प्रशासन के निर्देश पर कराई गई थी। उसकी भी रिपोर्ट मंगवाई गई है।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DJt6mTpsqz4/?igsh=MWp0eGZ2Z2JnZGMwMA==