Jabalpur News: राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक के निवास पहुंचे डिप्टी सीएम देवड़ा, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
Jabalpur News: Deputy CM Devda reached the residence of Rajya Sabha MP Sumitra Balmik, BJP leaders welcomed him

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम एवं जबलपुर के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा शुक्रवार की सुबह राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक के रांझी स्थित निवास पहुंचे। दरअसल, राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक द्वारा डिप्टी सीएम को आमंत्रित किया था। लिहाजा वे सौजन्य भेंट करने पहुंचे थे।
इस दौरान कैंट विधायक अशोक रोहाणी, पनागर विधायक सुशील इंदू तिवारी, पार्षद कमलेश अग्रवाल, पूर्व निगम अध्यक्ष राजेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। सहज स्वभाव के डिप्टी सीएम देवड़ा ने बाल्मीक परिवार के हर सदस्य से भेंट की और कुशल क्षेम पूछा।
इस दौरान रांझी के विकास सहित शहर विकास पर चर्चा हुई। डिप्टी सीएम के सामने मध्यप्रदेश की उप राजधानी संस्कारधानी को बनाने को लेकर भी मांग उठी। जिस पर उन्होंने सद्भावना पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।