Jabalpur News: महावीर कंपाउड में चल रहा था अवैध निर्माण रोकने गए कैंट बोर्ड के अमले पर हुआ हमला, सीईओ ने पुलिस को दी शिकायत

Jabalpur News: Cantt Board staff who went to stop illegal construction going on in Mahavir Compound were attacked, CEO complained to the police

Jabalpur News: महावीर कंपाउड में चल रहा था अवैध निर्माण रोकने गए कैंट बोर्ड के अमले पर हुआ हमला, सीईओ ने पुलिस को दी शिकायत

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कैंटोनमेंट क्षेत्र में बिना अनुमति अवैध निर्माण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तो अतिक्रमणकारी कैंट बोर्ड के कर्मचारियों पर हमलावर भी होने लगे हैं। ताजा मामला बंगला नंबर 44 महावीर कंपाउंड से जुड़ा हुआ है। कैंट बोर्ड प्रशासन को ऐसी सूचना मिली थी कि बंगले के एक भाग में अवैध निर्माण किया जा रहा है।

जिसके बाद सीईओ के निर्देश पर एक टीम मौके पर भेजी गई थी। जिसने पाया कि वजीउद्दीन आत्मज स्व.नज्मउद्दीन द्वारा मकान बनाया जा रहा है। टीम ने पाया कि इसके पूर्व भी संबंधित व्यक्ति को अधिनियम 2006 की धारा 248(1) के अंतर्गत नोटिस1 मई को दिया गया था।

लेकिन वजीउद्दीन द्वारा नोटिस के पालन तो दूर की बात है उसने ग्राउंड फ्लोर का निमार्ण पूरा कर दूसरी मंजिल तानने की तैयारी कर ली है। जब कैंट बोर्ड के अमले ने काम रोकने के निर्देश दिए तो अवैध निर्माण कर्ता ने उन पर हमला बोल दिया। जिसके बाद कैंट सीईओ ने एक लिखित शिकायत पुलिस को दी है।

कैंट बोर्ड सीईओ द्वारा पुलिस को भेजी गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि 15 मई को समय शाम 5.05 कार्यालय के स्थाई कर्मचारी नितेश पटेरिया पद-ड्राफ्ट्समैन व सुशील कल्याण पद-चैकीदार के साथ ऐसे अवैध निर्माण कार्य जिनके विरुद्ध धारा 248(1) के नोटिस जारी किए जा चुके है, उनके स्थल निरीक्षण के लिए भेजा गया था।

दोनों कर्मचारी जब वजीउद्दीन के निवास के मकान पर पहुंचे तो देखा कि वजीउद्दीन द्वारा अवैध निर्माण जारी रखते हुए दूसरी मंजिल पर आर.सी.सी पिलर, सेंटिंग का कार्य किया जा रहा था। जैसे ही स्थल के छायाचित्र लेने के लिए कर्मचारियों ने मोबाइल फोन निकाला तो वजीउद्दीन एवं उनकी पत्नी द्वारा उक्त दोनों कर्मचारियों को फोटो नहीं लेने दी गई।

वहीं अश्लील गालियां दी गई एवं उन्हे भयभीत करने के उद्देश्य से आपराधिक हमला कर धक्का मुक्की की गई । उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा वहां से भाग कर अपनी जान बचाई एवं कार्यालय वापस आकर घटना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।