Jabalpur News: खितौला बैंक डकैती मामले में अंतर्राज्जीय गिरोह दास गैंग के 3 सदस्य और गिरफ्तार, 400 ग्राम सोना बरामद

Jabalpur News: खितौला बैंक डकैती मामले में अंतर्राज्जीय गिरोह दास गैंग के 3 सदस्य और गिरफ्तार, 400 ग्राम सोना बरामद

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े करीब 15 किलो सोना लूटने वाले आरोपियों की तलाश और सोना की बरामदगी में जुटी पुलिस ने 3 आरोपियों सहित 400 ग्राम सोना जप्त किया है। बैंक लूटकांड का पुलिस तीसरी बार खुलासा कर रही है, जैसे-जैसे पुलिस को सोना, अपराधी या सहयोगी मिलते जा रहे हैं, पुलिस उस हिसाब सनसनीखेज मामले का खुलासा करती जा रही है।

खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े डकैती डालने वाले ‘अंतर्राज्जीय डकैत गिरोह दास गैंग’ के सरगना डकैत राजेश दास को पुलिस ने 28 दिन पहले करीब 3 किलो सोने के जेवरों के साथ गिरफ्तार किया था। राजेश दास और इंद्रजीत से हुई पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले थे, जिसके आधार पर पुलिस, बैंक से लूटे गए शेष सोना की जप्ती करने में जुटी हुई थी। खितौला पुलिस के साथ मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल में जुटी क्राइम ब्रांच ने बैंक लूट कांड में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब 400 ग्राम सोना जप्त किया है।

पुलिस ने 23-24 सितम्बर को बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना के कोलुबरा के रहने वाले जहांगीर आलम अंसारी और शेरघाटी के हरिओम ज्वेलर्स के मालिक हरिप्रसाद सोनी को गिरफ्तार किया। वहीं 28 सितम्बर को बिहार के गया जिले के आमस थाना के बेलखेड़ा गांव के रहने वाले गोलू पासवान व गोलू के एक अन्य साथी उमेश पासवान को 19 सितम्बर को गिरफ्तार किया था।उपरोक्त आरोपियों से अब तक लगभग 400 ग्राम सोने के अलावा डकैती का सोना बेचकर खरीदी गई एक होंडा कंपनी की लगभग 2 लाख रुपए की मोटरसाइकिल, एक पिस्टल जिंदा कारतूस, सोना गलाने वाला गैस कटर एवं अन्य औजार और जमीन खरीदी के कुछ दस्तावेज जप्त हुए हैं जिनकी कीमत लगभग 50 लाख आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि बताया कि 11 अगस्त को खितौला बैंक में वारदात होने के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की पतासाजी और जेवरों की पतासाजी में जुटी थी। पुलिस को सफलता उस समय मिली जब की गिरोह का एक मददगार इंद्रजीत पुलिस के हत्थे चढा था। पूछताछ पर इंद्रजीत ने गिरोह के सरगना राजेश रवि दास के छिपने का ठिकाना गया जिला के डोभी थानांतर्गत बताया।

मामले की पड़ताल में जुटी 3 दर्जन से अधिक की टीम ने दबिश देते हुए गैंग के मुख्य सरगना रवि दास को घेराबंदी कर दबोचा लिया था। 2 सितम्बर को आरोपी की निशानदेही पर उसके पास से लगभग 3 किलो सोना और 50 हजार रुपए बरामद किए गए थे। गौरतलब है कि बैंक से 5 से 6 बदमाश 14 किलो 800 ग्राम सोने के जेवरात और लगभग 5 लाख रु पए लूट कर ले गए थे।