Jabalpur News: सदर में विद्युत पोल में उठीं चिंगारी, फिर बिजली के तारों से शुरू हो गई आतिशबाजी, मीटर भी जले

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सदर बाजार आजाद चौक क्षेत्र में सोमवार की रात एक बिजली के खंबे में हुई स्पार्किंग के बाद बिजली के तारों और दुकानों में लगे मीटरों में आग लग गई। बिजली की तारें में तो ऐसी आतिशबाजी हो रही थी कि राहगीर दहशत में आ गए।
जानकारी के मुताबिक सदर आजाद चौक में एक बिजली के खंबे में स्पार्किंग हो रही थी। लोग कुछ समझ और कर पाते इतनी ही देर में आजाद चौक स्थित बिस्मिल्लाह मार्किट के 1 फ्लोर में संचालित होने वाली एक टेलर की दुकान के बाहर लगे मीटर से आग की लपटे उठने लगी। कुछ ही देर में मार्केट की छत से गुजर रही बिजली की केबलों में आतिशबाज़ी शुरू हो गई।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DPOHVBckQpC/?igsh=MW1mc2YyaGp6OGp4cA==
करीब 20 मिनट तक तो सभी हैरान और परेशान होते रहे। इसके बाद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और रेत व मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान सूचना पर पहुंचे विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने पूरे क्षेत्र की आपूर्ति बंद की और सुधार कार्य किया।
पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्याय अभिषेक चौकसे ने कहा कि बिजली विभाग को पहले भी कई बार शिकायतें दी गई उसके बाद भी व्यवस्थाएं सुधारी नहीं गई है। सोमवार की रात अगर स्थानीय लोग सूझबूझ से आग नहीं बुझाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।