Jabalpur News: तिलवारा में तीसरी मंजिल से गिरा युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Jabalpur News: Young man fell from the third floor in Tilwara, family members suspected murder

Jabalpur News: तिलवारा में तीसरी मंजिल से गिरा युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। तिलवारा थानांतर्गत जेडीए कॉलोनी स्थित बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मेडिकल अस्पताल में हाऊस कीपिंग का काम करने वाला 22 वर्शीय दीपक लाहौरी पिछले कुछ समय से जेडीए कॉलोनी में अपने मित्र के साथ रह रहा था। बीती रात वह बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि मृतक के छोटे भाई ने कहा है कि उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता है, किसी ने उसे बिल्डिंग से गिराकर उसकी हत्या की है।