Jabalpur News: भाजपा विधायक कार्यालय में पटवारी की पिटाई, आक्रोशित संघ पहुंचा कलेक्टर के पास
गत् 8 अगस्त को भाजपा विधायक के कार्यालय में एक पटवारी के साथ हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को आक्रोशित मध्यप्रदेश पटवारी संघ के पदाधिकारी जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गत् 8 अगस्त को भाजपा विधायक के कार्यालय में एक पटवारी के साथ हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को आक्रोशित मध्यप्रदेश पटवारी संघ के पदाधिकारी जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को आपबीती बताने पहुंचे। अधारताल तहसील में पदस्थ पटवारी प्रवीण सिंह ने बताया कि उन्हें तहसीलदार द्वारा सीलिंग की जमीन फर्जी तरीके से बेचें के संबंध में प्राप्त हुई शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। 5 अगस्त को शिकायत राजेन्द्र चौधरी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मौका मुआयना किया गया एवं रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
पटवारी प्रवीण सिंह का आरोप है कि पंचनामा रिपोर्ट को लेकर उन्हें पनागर विधायक के कार्यालय बुलाया गया। प्रवीण सिंह का आरोप है कि उनकी जांच रिपोर्ट से विधायक संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने ने पहले तो कुंडम तबादला कराने की धमकी दी है। लेकिन इतने भी बात नहीं तो कार्यालय में मौजूद गुर्गों ने मारपीट कर दी।कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि इस मामले की जांच पुलिस ही कर सकती है। लिहाजा पीड़ित पक्ष को पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है। पटवारी संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन पर जो उचित होगा कार्यवाही की जाएगी।