Jabalpur News: खाद्य विभाग ने सिविल सेंटर में मारा छापा, तीन माह में तीन सौं जांचे,38 मामले पहुंचे कोर्ट
Jabalpur News: Food Department raided Civil Centre, conducted three hundred investigations in three months, 38 cases reached court.

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए होटल व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले प्रतिष्ठानों की जांच की।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सिविक सेंटर चौपाटी और अन्य खान-पान की दुकानों में एक ही तेल बार बार उपयोग किया जा रहा है।
वहीं आमानक रंगों का भी काफी उपयोग किया जा रहा है। जांच के दौरान कई स्थानों से सेंपल लिए गए हैं। वहीं समझाइश दी गई है। बीते तीन माहों में तीन सौ प्रतिष्ठानों की जांच की गई है और छह सौ नमूने लिए गए हैं। वहीं 38 प्रकरण न्यायालय भेजे गए हैं।