Jabalpur News: कार सवार युवकों पर शराबी ने पत्थर ने बरसाए, कटंगा क्रासिंग की घटना
Jabalpur News: Drunkard threw stones at youths travelling in a car, incident of Katanga crossing

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। केंट थानांतर्गत कटंगा क्रासिंग स्थित जिम के बाहर एक शराबी ने कार सवार युवकों पर पत्थरबाजी कर दी। घटना में युवकों को तो चोटें आई ही, साथ में कार भी मामूली रुप से क्षतिग्रस्त हो गई।
गोकलपुर निवासी डॉ. अंकित यादव ने बताया कि वह और उनका भाई आशीष यादव कटंगा क्रासिंग स्थित जिम जाते हैं। एक्सरसाइज कर जब वे कार क्रमांक 24 बीएच 0706 डी से घर जा रहे थे, तभी जिम के पास ही नशे में धुत्त एक युवक कार के सामने आया और पत्थर उठाकर चलाने लगा।
उसे रोकने के लिए अंकित और आशीष जब बाहर निकले तो वह दोनों से झूमाझपटी करने लगा। इसके बाद वह वहां से भाग गया और जैसे ही दोनों भाई कार में बैठकर फिर से वहां से जाने लगे तो शराबी ने कांच पर ईंट मार दिया और वहां से भाग निकला। घटना के बाद अंकित और आशीष ने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपी पर कार्रवाई की गुहार लगाई।