Jabalpur News:संकुल प्राचार्य को 4 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, शिक्षक की क्रमोन्नति फाइल को आगे बढ़ाने मांगी थी घूस
Jabalpur News: Lokayukta caught the cluster principal taking a bribe of 4 thousand rupees, bribe was demanded to move forward the teacher's promotion file
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गुरुवार को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने शासकीय हाई स्कूल मोहास बरगी में पदस्थ संकुल प्राचार्य को रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी प्राचार्य एक शिक्षक से क्रमोन्नति फाइल को आगे बढ़ाने के नाम पर घूस मांग रहे थे।
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शिक्षक शाला चूल्हाघाटी बरगी जबलपुर में पदस्थ शिक्षक मदन सिंह पंद्रो ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को एक लिखित शिकायत दी थी। जिसमें आवेदक द्वारा बताया गया था कि उसकी शैक्षणिक सेवा के 12 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत मिलने वाली क्रमोन्नति की फाइल को अग्रेषित करने के बदले में प्राचार्य जिनेश कुमार जैन द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत सत्यापन उपरांत आज गुरूवार 8 मई को सगड़ा चौराहा शास्त्री नगर में रंगे हाथों प्राचार्य जिनेश कुमार जैन को 4 हजार रुपए रिश्वत लेतेपकड़ा गया तथा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । ट्रेप दल में निरीक्षक श्रीमती रेखा प्रजापति, निरीक्षक नरेश बेहरा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, एवम् अन्य सदस्य मौजूद रहे।