Jabalpur News: निगम मजिस्ट्रेट ने होटल नर्मदा जैक्सन सहित अन्य स्थानों पर मारा छापा, 30 हजार रुपए स्पॉट फाइन लगाया
Jabalpur News: Corporation Magistrate raided Hotel Narmada Jackson and other places, imposed spot fine of Rs 30 thousand

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशानुसार नगर निगम, खाद्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में होटलों के विरुद्ध की गई चालानी कार्रवाई। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि वेदप्रकाश सगर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, स्पेशल मजिस्ट्रेट नगर निगम, जबलपुर (एम.पी.) के निर्देशन में 9 नवम्बर को नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ शहर के बड़े होटलों नामी गिरामी होटल नर्मदा जैक्सन एवं होटल ऋषि रेजेंसी में अचानक पहुँचकर छापामार कार्यवाही की गई।
नर्मदा जैक्सन में किचन में गंदगी और फ़ाउंटेन में लार्वा पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया साथ ही सैंपल जप्त करके टेस्टिंग हेतु लैब भिजवाने की कार्यवाही की गई। होटल ऋषि रिजेंसी में भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग किए जाने एवं किचन में गंदगी पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई एवं फ़ूड आइटम में गंदगी पाये जाने पर सैंपल जप्त कर टेस्ट के लिये भिजवाए गए साथ ही उक्त दोनों होटल की ख़राब सामग्री की बिनिस्टीकारण की कार्यवाही की गई।
रसल चौक स्थित इंदौर स्वीट्स द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग किए जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया एवं नौद्राब्रिज में स्थित मनोहर स्वीट्स में मिठाई में गंदगी पाये जाने पर 5 हजार रुपए का स्पॉट फाइन एवं सैंपल जप्त किए गये रसगुल्लों में कीड़े मिलने पर 30 किलो सामग्री को तत्काल बिनिस्टीकारण किया गया। आज की गई कार्यवाही में गंदगी, लार्वा, सिंगल युज प्लास्टिस, के कुल 06 चालान किए गए कुल 30 हजार रुपए स्पॉट फाइन जमा किया गया । कार्यवाही में नगर निगम से स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव , पोला राओ, धर्मेंद्र राज एवं csi वैभव, अभिषेक, संतोष माहोर , किशन दूबे खाद सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे ।