Jabalpur News: उधारी के विवाद में हुई पुनीत की हत्या, बरेला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Jabalpur News: Puneet murdered over loan dispute, Barela police arrested the accused

Jabalpur News: उधारी के विवाद में हुई पुनीत की हत्या,  बरेला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गौर नदी के समीप गौमुख चबूतरा में युवक की रक्तरंजित लाश मिलने के मामले में बरेला पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सुनियोजित तरीके से युवक को घर से बुलाकर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। युवक की हत्या करने के बाद आरोपी अपने परिचितों से यह भी कहता रहा कि अच्छा लड़का था वह, पता नहीं किसने हत्या कर दी।

बरेला पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर को गौमुख चबूतरा गौर नदी के किनारे ग्राम बिलगडा में एक व्यक्ति के मृत पडेÞ होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। मृतक की पहचान बिलगडा निवासी पुनीत पटैल 35 साल के रूप में हुई थी। पुनीत की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गर्दन, दाहने कंधे, नाक में चोट पहुंचाकर की थी।
अंधे कत्ल की जांच में जुटी पुलिस ने पतासाजी करते हुए संदेही चमन लाल मरावी निवासी बिलगड़ा से सघन पूछताछ की तो चमन लाल ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि 11 अक्टूबर की रात लगभग 9:45 बजे पुनीत पटेल ने उसके मोबाइल पर फोन कर कहा की कहां हो तो उसने कहा कि घर पर हूं । पुनीत बोला मैं आ रहा हूं। रात 10 बजे धर्मेन्द्र पटेल की बाइक में रामदास ठाकुर के घर के सामने पुनीत आया।
पुनीत हाथ में शराब, नमकीन, डिस्पोजल गिलास लिया हुआ था। धर्मेन्द्र मोटर सायिकल लेकर वापस चला गया। गौमुख चबूतरा पर बैठकर शराब पीते पीते पुनीत उससे 10 हजार रुपए मांगने लगा। जनवरी में रुपए देने की बात कही तो पुनीत विवाद करने लगा। विवाद बढने पर आरोपी चमन लाल ने पुनीत पटेल के सिर पर कुल्हाडी से 3-4 बार हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई।