Jabalpur News: उधारी के विवाद में हुई पुनीत की हत्या, बरेला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Jabalpur News: Puneet murdered over loan dispute, Barela police arrested the accused
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गौर नदी के समीप गौमुख चबूतरा में युवक की रक्तरंजित लाश मिलने के मामले में बरेला पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सुनियोजित तरीके से युवक को घर से बुलाकर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। युवक की हत्या करने के बाद आरोपी अपने परिचितों से यह भी कहता रहा कि अच्छा लड़का था वह, पता नहीं किसने हत्या कर दी।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
