Jabalpur News: कृषि उपज मंडी में बेच रहे थे चायनीज लहसुन , खाद्य विभाग ने मारा छापा
Jabalpur News: Chinese garlic was being sold in the agricultural produce market, food department raided

आर्य मय संवाददाता,जबलपुर। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कृषि उपज मंडी जबलपुर स्थित बाबू अब्दुल सलाम एण्ड संस नामक व्यापारी की दुकान में छापामार कार्रवाई करते हुए दो क्विंटल से भी ज्यादा मात्रा में चायनीज लहसुन पकड़ी है।
इस बारे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह निरीक्षण के दौरान मिले इस लहसुन के स्टॉक का उत्पादन चाइना का मिला है ,इसलिए इस लहसुन के नमूने लेकर उसे राज्य खाद्य सुरक्षा की प्रयोगशाला भोपाल जांच के लिए भेजा जा रहा है।
बताया जाता है कि 2014 में चायनीज लहसुन में अत्याधिक कीटनाशक होने के चलते विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया गया था। तो इतना बड़ा स्टॉक जबलपुर के किसी व्यापारी तक कैसे आया?
बताया जाता है कि चीनी लहसुन को छह महीने तक फफूंद से बचाने के लिए मिथाइल प्रोमाइडयुक्त फफूंदनाशक से उपचारित किया जाता है।