Jabalpur News: कटंगा-ग्वारीघाट फ्लाईओवर का लोकापर्ण कल 9 नवंबर को
Jabalpur News: Inauguration of Katanga-Gwarighat flyover tomorrow on 9th November.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। अनेक दिनों से चल रहे कटंगा-ग्वारीघाट फ्लाईओवर के लोकापर्ण की तारीख अंतत: आ गई है। लोक निर्माण विभाग के ब्रिज डिवीजन द्वारा कल शनिवार की दोपहर तीन बजे लोकापर्ण समारोह का आयोजन किया गया है। यहां विभागीय मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में नव निर्माण लोकार्पित किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक केंट अशोक रोहाणी, मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू और नगर-निगम अध्यक्ष रिकुंज विज भी मंचासीन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इस कार्य की कुल लागत राशि 1589.35 लाख रुपए आई है। विगत दिनों कार्य की पूर्णता के साथ ही इसके लोकापर्ण की तारीख बार-बार अटक रही थी, लेकिन अब तारीख और समय निर्धारित होते ही वहां इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं। बता दें कार्य का भूमिपूजन 5 जनवरी 2023 को किया गया था। इसका निर्माण प्रांजल कंस्ट्रक्शन कम्पनी भोपाल द्वारा किया गया है। पूर्व में इसकी अंतिम तिथि 31 मई 2024 थी।