Jabalpur News: ओएफके में घुसे तेंदुए को पकड़ा गया, मैग्जीन से रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने निकाला

Jabalpur News: The leopard that entered OFK was caught, the forest department team rescued it from the magazine and took it out

Jabalpur News: ओएफके में घुसे तेंदुए को पकड़ा गया, मैग्जीन से रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने निकाला

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) की एक मैग्जीन (भंडारण) में घूसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। दरअसल, गुरुवार की सुबह भंडारण से बारूद लेने के गए कर्मचारी पर अचानक तेंदुआ ने हमला कर दिया था। पहले यह बात सामने आई कि मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ वहां मौजूद हैं। लेकिन सर्चिंग के बाद पाया गया कि एक तेंदुआ मैग्जीन में बोरियों के पीछे छुपा हुआ है‌। अंदर जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श लेने के बाद तेंदुए को बेहोश कर वहां से रेस्क्यू करने की योजना बनाई। जिसके बाद वेटरनरी डाॅक्टर को बुलाया गया और तेंदुए को बेहोश कर रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर सीधे वेटरनरी कॉलेज स्थित वाइल्डलाइफ सेंटर लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों की टीम ने तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण किया।इस दौरान रेंजर अपूर्व शर्मा भी मौजूद थे।

देखिए वीडियो 

https://www.instagram.com/reel/DHs_Gz7PVJF/?igsh=bHJvdXFpOWZwcGF4