Jabalpur News: क्रिकेट खेल रहे आरक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत

Jabalpur News: Constable playing cricket got a heart attack and died

Jabalpur News: क्रिकेट खेल रहे आरक्षक को आया हार्ट अटैक,  मौत

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। हाल के वर्षों में युवाओं में अचानक दिल का दौरा पड़ने के मामले बढ़ते जा रहे हैं, खासकर खेल या व्यायाम के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत तक हो जाती है। पिछले दिनों गोरखपुर में जिम एक्सरसाइज करते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं गत रविवार की रात क्रिकेट मैच खेल रहे लार्डगंज थाने में पदस्थ आरक्षक की मौत हो गई। उक्त आरक्षक को भी हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को लगभग 28 बर्षीय सौरभ शुक्ला चरगवां के पास क्रिकेट टूर्नामेंट में स्थानीय युवकों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था तभी रात 11 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसने अचानक कमजोरी महसूस की, जिसके बाद साथियों ने उसे पास के पेड़ के नीचे आराम करने की सलाह दी।

कुछ देर बाद वह बेहोश होने लगा, जिससे घबराकर वह साथी खिलाड़ी तुरंत उसे निजी अस्पताल लेकर निकले।लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शुरुआती जांच में आशंका जताई कि आरक्षक की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है।

सूचना मिलते ही लार्डगंज थाने व पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम मेडिकल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। कुछ दिन पूर्व भी सौरभ साइबर सेल से थाने में पदस्थ हुआ था और साइबर का अच्छा खासा जानकार था।