Jabalpur News:ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मातृ शक्ति ने निकाली सिंदूर यात्रा

Jabalpur News: On the success of Operation Sindoor, the mother power took out Sindoor Yatra

Jabalpur News:ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मातृ शक्ति ने निकाली सिंदूर यात्रा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। देश की सुरक्षा में पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाए खड़ी है, और हमारी मातृ शक्ति के होते हुए न तो आतंकवादी और न ही देश के दुश्मन हमारा कुछ बिगाड़ सकते है यह हमने कुछ दिनों पूर्व आतंकवाद के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर में देखा और और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में महिला सैनिकों के योगदान को लेकर ही आज मातृ शक्ति द्वारा सिंदूर यात्रा निकाली गई है, यह बात राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी ने मातृ शक्ति के द्वारा निकाली गई सिंदूर यात्रा के दौरान कही।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जबलपुर महानगर में मातृ शक्ति द्वारा पूज्य संत ज्ञानेश्वरी दीदी के सानिध्य और राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिकी के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह चौक (कटंगा चौक) से तिरंगा यात्रा निकाली गई जो गोरखपुर बाजार होते हुए आद्य शंकराचार्य चौक (छोटी लाइन फाटक) पहुंची जहां सभी महिलाओ ने हाथो मे तिरंगा ध्वज लिए भारतमाता की जय, वंदे मातरम्, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों के साथ मातृ शक्ति ने प्रचंड उद्घोष किया।

सिंदूर यात्रा में भारतमाता, अखंड भारत, कर्नल सोफिया कुरेशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह के वृहत चित्रों के साथ जानकी बैंड की बहिनों ने देश भक्ति के चलित गीतों की प्रस्तुति दी। राज्यसभा सांसद श्रीमती वाल्मिकी ने इस अवसर पर कहा हमारी देश की सेना ने पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद को पस्त किया है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को भारत ने अपनी भाषा में जवाब दिया है।

हमारी सेनाओं ने इसके पूर्व भी उरी, पुलवामा और अब पहलगांव में हुई आतंकवादी घटनाओं का घर में घुसकर जवाब दिया है और हमारे देश के नेतृत्व ने दुनिया को बता दिया है कि भारत अब आतंकवाद को बर्दशात नही करेगा और जो भी आतंकवाद को बढ़ावा देगा वह हमारा दुश्मन होगा और इसका परिणाम उन्हे भी भुगतना होगा।

सिंदूर यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, विधायक अभिलाष पांडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, लेखराज सिंह मुन्ना, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज बिज, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, राममूर्ति मिश्रा, पंकज दुबे, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अश्विनी परांजपे महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा राव, रजनीश यादव, अभय सिंह ठाकुर, अंजू भार्गव, मधुबाला राजपुत, जय सचदेवा, माया इंदु तिवारी, तनुश्री सिंह, वाणी अहलूवालिया, सीमा सिंह, पूजा रजक, रजनी यादव, सुमन यादव, मालती चौधरी, रजनी साहू, निशा राठौर, सुमन यादव, अर्चना अग्रवाल, प्रियंका श्रीवास्तव, संतोष यादव, प्रशांत दुबे गुल्लन, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, कौशल सूरी के साथ बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित थी।