Jabalpur News: तेंदुआ ने ओएफके कर्मी पर किया हमला , वन विभाग की टीम पहुंची फैक्ट्री

Jabalpur News: Leopard attacks OFK worker, forest department team reaches factory

Jabalpur News: तेंदुआ ने ओएफके कर्मी पर किया हमला , वन विभाग की टीम पहुंची फैक्ट्री
फाइल फोटो

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में आज सुबह मैग्जीन से बारूद लेने के गए कर्मचारी पर अचानक मादा तेंदुआ ने हमला कर दिया। दरअसल, ऐसा बताया जा रहा है कि मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ मौजूद थी, संभवता: उसी समय पहुंचे कर्मचारी के पहुंचने पर मादा आक्रामक हो गई। मादा तेंदुआ ने कर्मचारी के पीछे से पैर पर हमला किया। हालांकी मादा तेंदुए के हमले में कर्मचारी को ज्यादा चोटें नहीं पहुंची, लेकिन सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया। वहीं वन विभाग का अमला भी फैक्ट्री पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक ओएफके एफ -6 सेक्शन के कर्मी सुबोजित रॉय सुबह किसी काम के सिलसिले में समीप ही विस्फोट व अन्य सामाग्री रखने वाली मैग्जीन के पास गए हुए थे। तभी सुबोजित रॉय पर पीछे से तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए ने सुबोजित के पैर पर हमला किया, लेकिन जैसे ही उन्होने ने खुद को संभाला तो हमलावर तेंदुआ भाग खड़ा हुआ। अचानक हुए हमले से कर्मचारी का बीपी लो हो गया था और असहज महसूस होने लगा था।

जिसके चलते उसे तत्काल ही प्राथमिक उपचार दिया गया। कर्मचारी पर हुए हमले की सूचना मिलते ही मौके पर ओएफके सुरक्षा विभाग का अमला और अधिकारी भी पहुंच गए। जिसके बाद देखा गया कि हमले वाले स्थान पर दो तेंदुए के बच्चे भी मौजूद है। जिसके बाद निर्माणी प्रशासन ने तत्काल ही वन विभाग को सूचना दी।

पहली बार हमला किया - ओएफके में तेंदुओं की मौजूदगी अक्सर बनी रहती है, लेकिन किसी कर्मचारी पर तेंदुए ने हमला अभी तक नही किया था। संभवता: यह पहला मामला होगा,जब निर्माणी में मौजूद तेंदुए ने किसी कर्मचारी पर हमला किया हो। वन परिक्षेत्र अधिकारी जबलपुर अपूर्व शर्मा ने बताया कि ओएफके में बच्चों के साथ मादा तेंदुए देखे जाने की सूचना मिली थी, रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया है।