Jabalpur News: घर से लापता हुए बुजुर्ग की बिलहरी में मिली लाश
Jabalpur News: The body of an elderly man who went missing from his home was found in Bilhari
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी- करवाया रोड पर बने नाले में रविवार की सुबह एक वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान करवाया निवासी झुम्मक महोबिया (60 वर्ष) नामक व्यक्ति के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि झुम्मक शनिवार को अचानक गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों का यह भी कहना था कि झुम्मक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि नाले में सुरक्षा के लिहाज से रेलिंग होनी चाहिए, लेकिन उक्त नाले में रेलिंग नहीं होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। संभवतः उक्त वृद्ध भी हादसे का शिकार हो गया हो।