Jabalpur News: जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को ट्रांजिट रिमांड पर जबलपुर लेकर पहुंची पुलिस
Jabalpur News: Police brought Joy School director Akhilesh Meban to Jabalpur on transit remand
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में नामजद किए गए जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को केरल से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज रविवार को जबलपुर पहुंची पुलिस टीम। गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी पुलिस ने कंट्रोल रूम में मीडिया से साझा की। पुलिस ने बताया कि मेबन को केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उससे अब पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मेबन पर आरोप है कि उन्होंने भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए स्टेट्स लगाया था।