Jabalpur News: कैंट बिलहरी तेज रफ्तार कार ने 5 गायों को रौंदा, घटना का CCTV आया सामने

Jabalpur News: Cantt Bilhari high speed car trampled 5 cows, CCTV of the incident surfaced

Jabalpur News: कैंट बिलहरी तेज रफ्तार कार ने 5 गायों को रौंदा, घटना का CCTV आया सामने

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। कैंट विधानसभा के बिलहरी में शराब के नशे में चूर कार सवारों ने देर-रात जमकर कोहराम मचाते हुए सड़क पर बैठे 5 गौवंश को रौंद डाला। रफ्तार इतनी तेज थी कि गायों को टक्कर मारने की बाद कार कई गुलाटियां खाते हुए पलट गई। इसके बाद कार में सवार युवक वाहन मौके पर छोड़कर किसी अन्य वाहन से फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

 जानकारी के मुताबिक शनिवार रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे बिलहरी मुख्य मार्ग पर काफी तेज धमाके आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। तो देखा कि सड़क पर गायें तड़पते हुए पड़ी है। वहीं समीप ही एक कार पलटी हुई पड़ी थी। लोगों को घटनाक्रम समझने में ज्यादा समय नहीं लगा। तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई।

ताकि घायल गायों की जान बचाई जा सके। इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया कि किस रफ्तार के साथ कार मवेशियों से सीधा जा टकराई थी। इस दुर्घटना में 5 गायों की मौत हो गई, वहीं कुछ घायल है।

खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DLwWAVDBX6u/?igsh=MWg5eW8xcW5ybmYxaA==

पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से मृत हुए गौवंश को सड़क से किनारे कर नगर निगम में सूचना दी। वही पुलिस ने कार सवार लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक टूटी हुई नंबर प्लेट मिली है, जिसमें सी ई 9179 लिखा है। जो संभवतः दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन का ही हो।